AFC Women's Olympics: क्वालीफायर दूसरे मुकाबले में भारत ने फिर दर्ज की जीत

डीएन ब्यूरो

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मेजबान किर्गीस्तान गणराज्य को 4 . 0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज के साथ 2024 एएफसी महिला ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बिश्केक: भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मेजबान किर्गीस्तान गणराज्य को 4 . 0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज के साथ 2024 एएफसी महिला ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।

इस सप्ताह पहले मैच में भी भारत ने 5 . 0 से जीत दर्ज की थी ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारत के लिये संध्या रंगनाथन ने दो जबकि अंजू तमांग ओर रेणु ने एक एक गोल किया ।

भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही और 18वें मिनट में ही संध्या ने गोल कर दिया । कुछ मिनट बाद भारत को झटका लगा जब कार्तिका को लालकार्ड दिखाया गया ।

अंजू ने हालांकि 24वें मिनट में गोल करके भारत की बढत दुगुनी कर दी । अंजू और संध्या ने लगातार हमले बोले और भारत कई बार तीसरा गोल करने के करीब पहुंचा लेकिन हाफटाइम तक स्कोर 2 . 0 ही रहा ।

दूसरे हाफ में संध्या ने गोल करके बढत 3 . 0 की कर दी । स्थानापन्न खिलाड़ी रेणु ने चौथा गोल किया ।










संबंधित समाचार