Advocate Amendment Bill: अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल के खिलाफ़ महराजगंज में अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा

डीएन ब्यूरो

अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल के खिलाफ़ महराजगंज सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आक्रोश प्रकट किया पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर



महराजगंज: बार काउंसिल आफ इंडिया के आह्वाहन पर महराजगंज सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बाइक रैली निकालकर "अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल 2025" के प्रति असहमति और आक्रोश प्रकट किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिवक्ताओं ने महराजगंज सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष करुणाकर पति त्रिपाठी तथा महामंत्री अनूप सिंह के नेतृत्व में संशोधन बिल की वापसी को लेकर नारे लगाए तथा महराजगंज नगर के मुख्य चौराहा सक्सेना चौक को जाम किया। 

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री ऑफिस का घेराव कर वहां किसी भी प्रकार के काम को न करने की चेतावनी भी दी। अध्यक्ष करुणाकर पति त्रिपाठी ने कहा कि, "इस संशोधन बिल की कोई आवश्यकता नहीं है, सरकार ने अधिवक्ताओं व न्यायिक विशेषज्ञों से बिना विमर्श किये न्यायपालिका पर या संशोधन बिल थोप रही है"। 

महामंत्री अनूप सिंह ने कहा है कि, "इस संशोधन बिल से वादकारिर्यों के हित सीधे प्रभावित होंगे, जो कि न्यायहित के खिलाफ है। सरकार अधिवक्ताओं पर नियंत्रण करके परोक्ष रूप से न्यायपालिका पर नियंत्रण करना चाहती है। यह भारतीय लोकतंत्र के लिए घातक होगा"।

यह भी पढ़ें | Advocate Amendment Bill के खिलाफ Barabanki में वकीलों का विरोध प्रदर्शन, यातायात बाधित

फरेंदा में अधिवक्ताओं ने फूंका पुतला

सिविल कोर्ट बार व रेवेन्यू बार एसोसिएशन फरेंदा के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संसोधन विधेयक 2025 के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान उन्होंने विष्णु मंदिर, अम्बेडकर तिराहे तक भ्रमण कर सरकार विरोधी नारा लगाकर आक्रोश जताया। साथ ही अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का आंबेडकर तिराहे पर पुतला भी फूंका।










संबंधित समाचार