Raebareli Traffic Rules: अनोखे अंदाज में बाइक और गाड़ी चालकों को सिखाया गया यातायात नियमों का पाठ

बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर फर्राटा भर रहे वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 January 2025, 8:10 PM IST
google-preferred

रायबरेली: प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh) की ओर जाने वाले हाईवे पर सड़क सुरक्षा के अंतर्गत बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर जाने वाली गाड़ियों के वाहन चालकों को गुलाब का फूल दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा के अंतर्गत लोगों को जागरुक करने के लिए ये कदम उठाया गया है। 

आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में एआरटीओ मनोज सिंह व सीओ सिटी अमित सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर स्थित शहर के मामा चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। 

ड्राइवरों को दिया गया गुलाब का फूल  

जिसमें लगभग एक दर्जन दो पहिया व आधे दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। 

फूल देकर किया गया जागरुक

अपर जिला अधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया कि अगर सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग किया जाए तो सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कमी लाई जा सकती है। इसी वजह से आज गाड़ियों का चालान ना काटकर उन्हें फूल देकर जागरूक किया जा रहा है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 

Published : 
  • 6 January 2025, 8:10 PM IST

Advertisement
Advertisement