Uttar Pradesh: इटावा की अपर जिला जज पूनम त्यागी की सड़क हादसे में मौत, ड्राइवर घायल, कार-ट्रक में टक्कर

डीएन संवाददाता

यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक और कार की टक्कर में इटावा के अपर जिला जज पूनम त्यागी की मौत हो गई है। उनका कार चालक घायल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इटावा की अपर जिला जज की कार हादसे का शिकार
इटावा की अपर जिला जज की कार हादसे का शिकार


फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जानलेवा सड़क हादसों के मामले खत्म होते नहीं दिख रहे है। मंगलवार को इसी एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क हादसे में इटावा के अपर जिला जज पूनम त्यागी (पॉक्सो एक्ट) की मौत हो गई जबकि उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सैफई, मैनपुरी और इटावा के जिला जज समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। घायल ड्राइवर को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इटावा की अपर जिला जज पूनम त्यागी (42 साल) मंगलवार सुबह फिरोजाबाद के रास्ते मैनपुरी जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद के नगला खंगर इलाके में चैनल नंबर 65 पर इटावा की अपर जिला जज पूनम त्यागी की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में जज पूनम त्यागी और उनका ड्राइवर घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक जज पूनम त्यागी और उनके ड्राइवर को घायलावस्था में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जिला जज पूनम त्यागी को मृत घोषित कर दिया। घायल ड्राइवर का अस्पताल में इलाज जारी है। 

घटना की जानकारी मिलते ही मैनपुरी और इटावा जिला जज, पुलिस प्रशासन के अधिकारी समेत न्यायिक क्षेत्र से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे गये। अपर जिला जज पूनम त्यागी के परिवार को भी सूचित किया गया है और वे सैफई पहुंचने वाले हैं। बताया जाता है कि पीड़ित परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। 










संबंधित समाचार