

चंडीगढ़ में IAS अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा करने के मामले में पुलिस ने बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को गिरफ्तार कर लिया है।
खबर है कि आरोपी विकास बराला और दोस्त आशीष वारदात के समय पूरी तरह से नशे में थे। जब डॉक्टर ने उन दोनों आरोपी का यूरिन और ब्लड सैंपल टेस्ट करना चाहा तो दोनों ने सेंपल देने से इंकार कर दिया। इसके बाद डॉक्टर ने ऑब्जर्वेशन के आधार पर पाया कि दोनों आरोपी शराब के नशे में धुत थे।
No related posts found.