वर्णिका के बयान पर जो कार्रवाई हो, पुलिस वैसा करे- सुभाष बराला
IAS अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा करने के मामले का आरोपी विकास बराला के पिता सुभाष बराला ने कहा कि वर्णिका के बयान के आधार पर जो भी कानूनी कार्रवाई होती है पुलिस उसी के अनुसार कार्य करे।