

कोल्हुई में पत्नी ने अपने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ़ मारने-पीटने और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज: कोल्हुई थाना में विवाहिता की तहरीर पर दहेज के लिए मारने-पीटने और प्रताड़ित करने के मामले में पति, सास, ससुर, ननद, देवर समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शीला निवासी बड़ीहरी ने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी अरसा पूर्व सुनील पुत्र वैजनाथ निवासी विशुनपुर अदरौना, टोला शिवपुर गुलरिहा थाना बृजमनगंज के साथ हुई थी।
शादी के कुछ दिनो तक व्यवहार अच्छा रहा। बाद में पति सुनील बात-बात पर कमी निकालने लगा और कहने लगा कि मूझे दूसरा मोटर साइकिल दिलाओ और मुझे अपने पिता भाई से 5 लाख रुपये मांगकर लाओ
जिसके बाद मेरी सास सरस्वती, ससुर बैजनाथ, ननद मनीषा उर्फ गुड़िया, जनबी उर्फ रेखा व जेठानी गायत्री व देवर उमेश व ओम प्रकाश व जेठ अनिरुद्ध व ननद मनीषा व जान्हवी हमेशा मुझे माँ बहन की भददी-भददी गालिया देते रहते थे। फिर मुझे मारपीट कर घर से भी निकाल दिये। उसके बाद पीड़ित अपने मायके आकर रहने लगी। बीते शुक्रवार को पति सुनील मेरे मायके आया और मारा पीटा और गहना वगैरहा जो भी था लेकर चला गया।
इस मामले में कोल्हुई पुलिस ने शीला की तहरीर पर एफआईआर स०86 बीएनएस की धारा 85, 115(2), 352 तथा दहेज प्रतिषेध 3,4 के तहत पति, सास, ससुर, ननद, देवर समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही। है।