Raebareli News: लेखपाल ने दहेज के लिए पत्नी और बेटी को घर से निकाला, जानिये पूरा मामला

रायबरेली में डलमऊ क्षेत्र में कार्यरत एक लेखपाल पर पत्नी व बेटी को दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकाल देने का आरोप लगा हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2025, 4:00 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विजय लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि उनके पति पंकज वर्मा सलोन तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़िता के कहा दहेज की मांग पूरी न होने पर 22 सितंबर 2022 को उन्हें बेटी के साथ घर से निकाल दिया गया था। इस मामले में डलमऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवाया और विजय लक्ष्मी अपनी ससुराल लौट गईं।

वहीं इस मामले में कुछ दिन सब ठीक रहा, लेकिन 12 मार्च 2025 को सुबह 8:30 बजे स्थिति बदल गई। आरोप है कि पति पंकज वर्मा, सास मालती देवी, जेठानी पूजा वर्मा, जेठ नीरज वर्मा, नंद सरोजिनी वर्मा और ससुर राम बहादुर वर्मा ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। इनकार करने पर सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की।

पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें पीएचसी डलमऊ भेजा, जहां से गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया। पीड़िता के सिर, गर्दन और पसलियों में चोटें आई हैं। पीड़िता का आरोप है कि लेखपाल पद पर होने के कारण उनके पति का पुलिस में प्रभाव है।