Accident: बीच सड़क पर चलते-चलते आग का गोला बना ट्रक, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी तालुका में कबाड़ ले जा रहा एक ट्रक आग लगने से जलकर खाक हो गया। नगर निगम के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2023, 1:24 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी तालुका में कबाड़ ले जा रहा एक ट्रक आग लगने से जलकर खाक हो गया। नगर निगम के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शेलार गांव के निकट शुक्रवार रात लगभग नौ बजे हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि ट्रक गुजरात के वापी से ओडिशा जा रहा था।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर भिवंडी निजामपुर शहर नगर निगम (बीएनसीएमसी) के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।