Accident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गहरी खाई में वाहन गिरने से तीन लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से एक नवजात सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2024, 5:00 PM IST
google-preferred

जम्मू :  जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से एक नवजात सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों से खचाखच भरा वाहन शुक्रवार देर शाम को गुलाबगढ़-मचैल मार्ग पर हाकू गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

उन्होंने बताया कि तीन लोग दयाकृष्ण (36), सबिता देवी (30) और 15 दिन का नवजात इस दुर्घटना में मारे गये जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गये।

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर उपचार के लिए जम्मू के सरकारी चिकित्सा कॉलेज (जीएमसी) में भर्ती कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक किश्तवाड़ जिला प्रशासन ने दुर्घटना में मारे गये लोगों को जिला रेड क्रॉस कोष के अंतर्गत 50-50 हजार रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 10-10 हजार रुपये की तत्काल अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।