Accident in UP: कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, पिकअप चालक की दर्दनाक मौत

यूपी के कन्नौज में बुधवार को भयानक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 July 2024, 11:04 AM IST
google-preferred

कन्नौज: जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुर चौकी क्षेत्र स्थित करमुल्लापुर के पास तेज रफ्तार पिकअप आगे चल रही डीसीएम से टकरा गई, जिससे पिकअप चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया दिया है। मृतक चालक की अभी तक शिनाख्त नही हो पायी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा बुधवार को प्रेमपुर चौकी क्षेत्र के करमुल्लापुर के पास हुआ। 

हादसे की शिकार पिकअप वाहन

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार पिकअप आगे जा रही डीसीएम से टकरा गई। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने  शव को मोर्चरी में रख दिया है। मृतक चालक की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस चालक की शिनाख्त कर रही है और आगे की जांच में जुट गई है।

Published : 
  • 11 July 2024, 11:04 AM IST