Accident In UP: बरेली में वाहन की टक्कर से किसान की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बुधवार तड़के एक अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 December 2023, 5:33 PM IST
google-preferred

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बुधवार तड़के एक अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना भमोरा थाना क्षेत्र की है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा, ‘‘किसान खुशालीराम (50) ऑटो-रिक्शा में मिर्ची बेचने बरेली शहर की मंडी जा रहा था, जिसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस को खुशीराम की जेब में रखे कागज से नंबर मिला, जिसके बाद परिवार को हादसे की सूचना दी गई।

Published : 
  • 6 December 2023, 5:33 PM IST

Advertisement
Advertisement