Accident in Sultanpur: सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा, दादा और पोते की मौत

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 23 March 2025, 5:38 PM IST
google-preferred

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने बाइक सवार दादा-पोते को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दादा और नाती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस दुर्घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया है।

क्या है पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, हादसा सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास के समीप हुआ। दामोदरपुर गांव के निवासी उदयराज जायसवाल (52), अपनी पत्नी परमिला (48) और नाती आनंद (9) के साथ बाइक से अपनी बहन के घर जा रहे थे। बाइक का संचालन उदयराज कर रहे थे।

जब ये लोग बिरसिंहपुर गांव के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस जोरदार टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों को गंभीर चोटें आईं। हादसे में दादा उदयराज और नाती आनंद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दादी परमिला गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

Published : 
  • 23 March 2025, 5:38 PM IST

Advertisement
Advertisement