Accident In Srinagar: पर्यटकों को ले जा रही कैब पर्वतीय राजमार्ग से गिरी, पांच की मौत

पर्यटकों के एक समूह को लेह से श्रीनगर ले जा रही एक कैब पर्वतीय राजमार्ग से गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2023, 12:35 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: पर्यटकों के एक समूह को लेह से श्रीनगर ले जा रही एक कैब पर्वतीय राजमार्ग से गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पर्यटक केरल के थे। यह दुर्घटना जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के अनुसार, कार चालक ने बर्फ से ढके इलाके में फिसलन के चलते जोजिला दर्रे के पास एक मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया। हादसे में कार चालक की भी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि घायलों को सोनमर्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और उनमें से एक को विशेष उपचार के लिए यहां एक अस्पताल में रेफर किया गया है।