Accident in Delhi: दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, करोड़ों की कार के उड़े परखच्चे

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस फ्लाईओवर पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार चालक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

दुर्घटना में कार का हाल
दुर्घटना में कार का हाल


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस फ्लाईओवर पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें अर्टिगा कार चालक की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने सामने से आ रही अर्टिगा को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ऑडी चालक मौके से फरार हो गया, जबकि अर्टिगा चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस की जांच जारी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह हादसा दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में हुआ। एक ऑडी कार ने डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रही आर्टिगा को टक्कर मार दी। जिसमें आर्टिगा चालक की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें | Delhi Election 2025: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किसे मिला टिकट

शुरुआती जांच में पता चला है कि टक्कर के वक्त दोनों कारों में केवल ड्राइवर मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर टीम पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

सीसीटीवी की मदद से तलाश जारी

फरार ऑडी चालक की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने कहा है कि हादसे में शामिल ऑडी कार को बरामद करने और चालक की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।
 

खबर अपडेट हो रही है....

यह भी पढ़ें | Delhi Polls: AAP ने जारी की फाइनल लिस्ट, 38 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार