Lok Sabha Poll: 'आप' ने तीन राज्यों में लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर किया ये बड़ा ऐलान, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात, हरियाणा और गोवा के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करने के वास्ते 13 फरवरी को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आप पार्टी 13 को करेगी बड़ी बैठक
आप पार्टी 13 को करेगी बड़ी बैठक


नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात, हरियाणा और गोवा के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करने के वास्ते 13 फरवरी को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक करेगी। पार्टी के एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में साझेदार कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर वार्ता के लंबे समय तक खिंचने से नाराजगी का संकेत देते हुए ‘आप’ ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुवाहाटी समेत असम की तीन सीट के लिए बृहस्पतिवार को अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी।

सूत्र ने कहा, ‘‘गुजरात, गोवा और हरियाणा में उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए पार्टी की पीएसी 13 फरवरी को बैठक करेगी।’’

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Eletion: दिल्ली और हरियाणा से AAP उम्मीदवारों का ऐलान, जानिये कौन कहां से लड़ेगा लोक सभा चुनाव

यह भी पढ़ें: मतदाता सूची में डुप्लिकेट एंट्रीज़ हटाने की याचिका पर चुनाव आयोग को नोटि

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने डिब्रूगढ़ से पार्टी उम्मीदवार मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भावेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज के नाम की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी में अवैध मस्जिद ध्वस्त करने पर भड़की हिंसा, कर्फ्यू लागू, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश 

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: गोरखपुर और बस्ती मंडल की इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा, देखिये पूरी सूची

पाठक ने यहां ‘आप’ मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि अब चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है।

इससे पहले, ‘आप’ नेताओं ने कहा था कि पार्टी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और गोवा में सीट बंटवारे पर कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही चैतर वसावा को गुजरात की भरूच सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं।










संबंधित समाचार