AAP List: 21 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी, CM सैनी को टक्कर देंगे ये नेता

डीएन ब्यूरो

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आप ने 21 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरियाणा में रैली करते आप नेता मनीष सिसोदिया
हरियाणा में रैली करते आप नेता मनीष सिसोदिया


रोहतक: हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी चौथी लिस्ट (Fourth List) जारी कर दी है। इस लिस्ट में आप ने 21 प्रत्याशियों (Candidates) के नामों का ऐलान किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आप ने मंगलवार देर रात को तीसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है। वहीं सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और मंगलवार सुबह को 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। चौथी लिस्ट जारी करने के बाद अब तक आप ने कुल 61 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मोहर लगा दी है। अब सिर्फ 29 सीटों पर बाकी हैं।

जानें किसे कहां से मिली टिकट

1. अंबाला कैंट से राज कौर गिल 
2. यमुनानगर से ललित त्यागी 
3. लाडवा से जोगा सिंह  
4. कैथल से सतबीर गोयत 
5. करनाल से सुनील बिंदल
6. पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक
7. गन्नौर से सरोज बाला राठी 
8. सोनीपत से देवेन्द्र गौतम 
9. गोहाना से शिव कुमार रंगीला 
10. बरोदा से संदीप मलिक 
11. जुलाना से कविता दलाल 
12. सफीदों से निशा देशवाल 
13. टोहाना से सुखविंदर सिंह गिल
14. कालांवाली से जसदेव निक्का 
15. सिरसा से शाम मेहता
16. उकलाना से नरेंद्र उकलाना
17. नामौंद से राजीव पाली 
18. हंसी से राजेंद्र सोरखी
19. हिसार से संजय सातरोदिया
20. बादली से हैप्पी लोहचब 
21. गुड़गांव निशांत आनंद

आप ने किसे किसके विरोध चुनावी मैदान में उतारा

आप ने लाडवा सीट के बीजेपी प्रत्याशी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ जोगा सिंह को उतारा है। वहीं अंबाला कैंट से आप के राज कौर गिल की टक्कर बीजेपी के अनिल विज से होगी। जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट को टक्कर देने के लिए आप ने महिला प्रत्याशी कविता दलाल को टिकट दी है। वहीं गुड़गांव से निशांत आनंद को चुनावी मैदान में उतारा है, जिसका मुकाबला बीजेपी के मुकेश शर्मा तो वहीं कांग्रेस के मोहित ग्रोवर से होगा। 










संबंधित समाचार