दिल्ली के चुनाव में Amit Shah की Entry, झुग्गी बस्ती सम्मेलन में AAP पर साधा निशाना

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली भाजपा ने झुग्गी बस्ती अभियान के माध्यम से पूरे देश में एक संदेश दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमित शाह ने आप पर साधा निशाना
अमित शाह ने आप पर साधा निशाना


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चुनाव में अमित शाह की एंट्री ने दिल्ली चुनाव में नई हलचल पैदा कर दी हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने भरी सभा में कहा कि यह मोदी गारंटी है कि एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का काम भाजपा करेगी। हमने यह करके दिखाया है, हमने गरीब कल्याण के सारे काम 10 साल में धरातल पर किए हैं।" 

उन्होंने कहा, "हमने साढ़े तीन करोड़ गरीबों को घर दिया। 10 करोड़ से ज्यादा गरीबों को गैस का सिलेंडर दिया। 6 लाख गांव में 2 करोड़ 62 लाख घरों में बिजली दी। 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाए लेकिन उन्होंने गरीबों के घर से महंगा शौचालय अपने शीशमहल में खुद के लिए बनाया।"

बीजेपी ने झुग्गिवासियों बनाई सूची

यह भी पढ़ें | AAP के बागी MLA और NSG कमांडो ने Dynamite News पर खोले kejriwal के राज, Delhi की राजनीति में नया बवाल

अमित शाह ने कहा, "भाजपा ने झुग्गीवासियों के दर्द, असुविधा और झूठे वादों के खिलाफ गुस्से को देखा है। हमने आपकी सभी समस्याओं की एक सूची बनाई है और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तैयार हमारा घोषणापत्र आपको आपकी सभी समस्याओं से राहत दिलाएगा। बीजेपी का घोषणापत्र प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। हम जो कहते हैं वो करते हैं।"

5 फरवरी को आपदा से मिलेगी दिल्ली को मुक्ति

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली भाजपा ने झुग्गी बस्ती अभियान के माध्यम से पूरे देश में एक संदेश दिया है। दिल्ली के नेता और कार्यकर्ता झुग्गियों में जाकर लोगों का दुख-दर्द सुनकर नड्डा जी और प्रधानमंत्री को रिपोर्ट दिया है। उसका समाधान भाजपा के संकल्प पत्र में होगा। भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी होती है। हम वही कहते हैं, जो कर सकते हैं। आपदा की तरह झूठी घोषणा और वादा नहीं करते हैं। पांच फरवरी को आपदा से दिल्ली को मुक्ति मिलेगी। भ्रष्टाचार से मुक्ति देने का वादा कर सत्ता में आए थे, लेकिन देश में रिकॉर्ड भ्रष्टाचार किए।

यह भी पढ़ें | Delhi Assembly Polls: दिल्ली में झुग्गी राजनीति, झुग्गीवासियों ने खोली नेताओं की पोल

केजरीवाल आप के लिए बन गए आपदा: शाह

शाह ने कहा कि केजरीवाल आप के लिए आपदा बन गए हैं। जहां जहां केजरीवाल और सिसोदिया जाते हैं, उन्हें शराब की बोतल दिखती है। पांच फरवरी को भ्रष्टाचारी और झूठ बोलने वालों से मुक्ति चाहिए। 10 वर्षों में यह सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। कोई विकास नहीं किया। 










संबंधित समाचार