AAI AERO Recruitment: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में निकली जॉब, यहां से करें अप्लाई

नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए विमानन क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित सरकारी पद हासिल करने का सुनहरा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 April 2025, 6:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने जूनियर कार्यकारी पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार एएआई की आधिकारिक वेबसाइट (aai.aero.) के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस अभियान के तहत कुल 309 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

आवेदन तिथि
इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल, 2025 से 24 मई, 2025 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

चयन प्रक्रिया
जूनियर कार्यकारी पदों के लिए चयन प्रक्रिया में सबसे पहले एक कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) शामिल है। आगे के परीक्षणों में इसके अलावा एप्लिकेशन सत्यापन, एक वॉयस टेस्ट, साइकोएक्टिव पदार्थ परीक्षण, मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन, शारीरिक चिकित्सा परीक्षा और पृष्ठभूमि सत्यापन शामिल हो सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero. पर जाएं।
2. अब करियर अनुभाग पर जाएं और जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती वाले लिंक पर क्लिक करें।
3. मांगी गई जानकारी दर्ज करके पंजीकरण कर लें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
4. उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान विकल्पों के माध्यम से 1,000 रुपये (जीएसटी सहित) का आवेदन शुल्क अदा करें। 
5. आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पृष्ठ का प्रिंटआउट लें। 

Published : 
  • 11 April 2025, 6:53 PM IST