VIDEO: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ का गाना आफत रिलीज, देखिये वीडियो

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ का गाना आफत रिलीज कर दिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2022, 3:48 PM IST
google-preferred

मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म 'लाइगर' का गाना आफत रिलीज कर दिया गया है।

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाइगर' को चर्चा में है।धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का गाना आफत रिलीज कर दिया गया है। इस म्यूजिक वीडियो में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

मेकर्स ने गाने में अनन्या को 'खूबसूरत ड्रामा क्वीन' के रूप में पेश किया, जो फिल्म में विजय देवरकोंडा की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं।

यह भी पढ़ें: Bollywood: करण जौहर ने रणवीर सिंह के लिये ये भावुक पोस्ट किया शेयर, जानिये क्या लिखा

फिल्म लाइगर का गाना 'आफत' तनिष्क बागची और जहरा खान द्वारा गाया गया एक रोमांटिक ट्रैक है। लाइगर में विजय देवरकोंडा एक मार्शल आर्ट फाइटर के रूप में नजर आने वाले हैं और दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन उनके प्रतिद्वंद्वी होंगे।

पुरी जगन्नाध निर्देशित यह फिल्म इस साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। (वार्ता)