Tollywood Actor: विजय देवरकोंडा की नई फिल्म ‘किंगडम’ का ट्रेलर रिलीज, एक्शन और थ्रिल से भरपूर दिखा अंडरकवर मिशन
ट्रेलर में विजय देवरकोंडा के किरदार सूर्या की झलक मिलती है, जो एक अंडरकवर स्पाई हैं। सूर्या दुश्मन के इलाके में घुसकर एक बड़ा मिशन अंजाम देते नजर आते हैं। इस मिशन में कई रोमांचक और अप्रत्याशित मोड़ दिखाई देते हैं, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखेंगे।