महराजगंज के युवक की मुंबई में दर्दनाक मौत, घर पर छाया मातम, जानिये कैसे हुआ हादसा

महराजगंज जनपद के पनियरा क्षेत्र के युवक की बारहवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Updated : 8 April 2025, 8:08 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अनंतपुर निवासी युवक की मुंबई में शटरिंग का काम करते समय बारहवीं मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई है। इस बात की सूचना जैसे ही घर आई वैसे ही घर में मातम पसर गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्राम पंचायत अनंतपुर के तेलिया टोला निवासी चौबीस वर्षीय युवक अखिलेश यादव पुत्र कतवारू यादव मुंबई में रहकर शटरिंग का काम करता था। जो अभी दो माह पहले घर से कमाने गया था।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकन यादव ने बताया कि अखिलेश बीते रविवार की शाम को मुंबई में बारहवीं मंजिल पर शटरिंग का काम कर रहा था कि इसी दौरान अचानक बारहवीं मंजिल से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

वही मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई जहां मुंबई पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिए भेजा गया। वहीं मंगलवार को उसका शव मुंबई से जैसे ही घर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि अखिलेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था और घर का कमाऊ पूत था। जबकि बड़े भाई की एक साल पहले ही मौत हो चुकी है। वही मझला भाई राजेश घर पर ही रहकर कंबाइन मशीन चलाता है। घर पर अखिलेश का शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया है।

Published : 
  • 8 April 2025, 8:08 PM IST