चोरी करते हुए पकड़ा गया युवक, लोगों ने बरसाए लाठी-डंडे, पोखरे में कूदकर दी जान?

गोरखपुर में एक युवक चोरी करते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद लोगों ने पर उसपर लाठी-डंडे बरसा दिए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Updated : 18 December 2024, 3:10 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र ग्राम सभा पड़ियापार में एक युवक चोरी के आरोप में लापता हो गया है। देर रात हरिजन बस्ती के लोगों ने मोहन निषाद नामक युवक को चोरी करते हुए पकड़ लिया और उसे लाठी-डंडों से दौड़ाया। अपनी जान बचाने के लिए मोहन एक पोखरे में कूद गया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, घटनास्थल पर मोहन का लाल गमछा मिला है। इसी के आधार पर परिजन यह मान रहे हैं कि मोहन पोखरे में डूब गया है। वे पिछले 12 घंटे से पोखरे में लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। 

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजन प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि वे इस मामले में तत्काल कार्रवाई करें और मोहन को ढूंढने में मदद करें। इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मोहन की पत्नी और बच्चे बेहद परेशान हैं। 

युवक को ढूंढते हुए लोग

बता दें कि ख़जनी थाना क्षेत्र ग्राम सभा पड़ियापार निवासी मोहन निषाद को मंगलवार की रात हरिजन बस्ती के लोगों ने सन्दिग्ध हाल में घर में घुसते देख दौड़ा लिया ,आरोप है कि देर रात दर्जनों के संख्या में लाठी डंडे व ईंट पत्थर चलाये ,जान बचाने के लिए मोहन गांव के पोखरे में कूद गया। 

प्रशासन का नहीं मिला सहयोग

पोखरे में जलकुंभी भरा हुआ है , परिजन को देर रात मोहन का गमछा पोखरे के किनारे मिला जिससे उनको विश्वास हो गया कि वह पोखरे में डूब गया है, देर रात से परिजन पोखरा खंगाल रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है, पीड़ित परिवार को प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है, मौके पर पुलिस  नाम नोट करके चली गई लेकिन खोज में कोई सहयोग न देने का आरोप लोग लगा रहे हैं।

Published : 
  • 18 December 2024, 3:10 PM IST

Advertisement
Advertisement