Noida: कनपटी पर गन लगाकर युवक ने सहकर्मी से किया रेप, अब कर रहा ब्लैकमेल

यूपी के नोएडा में कनपटी पर गन लगाकर युवक से सहकर्मी द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2024, 8:41 PM IST
google-preferred

नोएडा: यूपी के नोएडा में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म युवती के सहकर्मी ने ही किया है। दोनों ही नोएडा के सेक्टर-80 स्थित एक निजी कम्पनी में काम करते है। आरोप है कि सहकर्मी ने पीड़िता के साथ गन पॉइंट पर इस वारदात को अंजाम दिया और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता और आरोपी दोनों बुलंदशहर के निवासी हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सेक्टर-80 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में वह करीब छह महीने से काम करती है। इसी कंपनी में एक और युवक भी काम करता था। आरोपी युवक जिला बुलंदशहर के एक गांव का रहने वाला है। वह वर्तमान में गांव सोरखा में अपनी बहन के यहां रहता है। पीड़िता का कहना है कि एक ही जिले के होने चलते दोनों की जान पहचान हो गई। आरोप है कि एक माह पहले सहकर्मी ने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। मना करने पर आरोपी ने रास्ते में ही उसकी कनपटी पर गन लगा दिया और जान से मारने की धमकी देकर सोरखा गांव स्थित एक घर में ले गया। 

घर में उसने डरा धमका कर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने योजना बनाकर धोखे से मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी अब उसे दोबारा बुला रहा है। उसकी बात न मानने पर वह वीडियो को उसके परिजन के पास भेजकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है।

लोकलाज के भय से डरकर युवती बृहस्पतिवार को साइबर क्राइम थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पीड़िता का दावा है कि उसके पास साक्ष्य के रूप में एक ऑडियो भी है, जिसमें आरोपी तमंचे की बात को स्वीकार कर रहा है। आरोपी ने युवती को विश्वास दिलाने के लिए अश्लील वीडियो भी भेजा, जिसे बाद में डिलीट कर दिया। मगर युवती ने साक्ष्य के तौर पर उसका स्क्रीन शॉट ले लिया है। 

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना थाना सेक्टर-113 क्षेत्र अंतर्गत की है। लड़का व लड़की पूर्व से परिचित हैं। नोएडा की एक कंपनी में साथ कार्य करते हैं और दोनों के आपस में अच्छे संबंध थे। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर पर थाना सेक्टर-113 नोएडा में अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया है।