

महराजगंज जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों की तादाद बढ़ती जा रही है जो आये दिन लोगों की जान लेने पर उतारू है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इलाहाबाद चौराहे पर रविवार की शाम झोला एक झोलाछाप डाक्टर के क्लिनिक पर इलाज कराने आये युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे स्वास्थ्य महकमे पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्राम पंचायत सोहास निवासी विजय प्रताप विश्वकर्मा रविवार की शाम इलाहाबाद चौराहे पर एक झोलाछाप डाक्टर के यहां इलाज कराने गया था। बताया जा रहा है उसे काफी दिनों से बुखार था।
लम्बे समय से उसका इलाज चल रहा था। रविवार की शाम तबियत ज्यादा बिगड़ने पर वह झोलाछाप डॉक्टर के पास दवा के लिए पहुंचा था। अभी उसका इलाज चल ही रहा था कि उसे खून की उल्टी होने लगी और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
जबकि परिजन जिंदा होने के आस में उसे एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा ले गए जहां डाक्टर ने चेकअप के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना को लेकर परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। लोग स्वास्थ्य महकमे पर सवाल उठा रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त डाक्टर गोरखपुर जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट के पास ग्राम पंचायत बैलों का निवासी है। इलाहाबाद चौराहे पर मेडिकल स्टोर खोल कर मरीजों का इलाज करता है।
इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से फ़ोन पर बताया कि मामले की जानकारी है लेकिन परिजनों ने कोई शिकायत नही की है। शिकायत मिलने पर डॉक्टर के खिलाफ़ जांच कर कार्यवाही की जाएगी।