महराजगंज की आगजनी पर बड़ा खुलासा, एक युवक की मौत, घर में हो रहा था ये काम
महराजगंज जनपद फरेंदा थाना क्षेत्र में हुए आगजनी के मामले एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के भगवतनगर परसिया के कुड़ियहवां टोले पर सोमवार को महेन्द्र चौधरी के आवासीय मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो युवक झुलस गए थे। झुलसे युवक में एक युवक की सोमवार की रात में मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक मुताबिक जिस घर में आग लगी उस घर को मकान मालिक ने मिनी पेट्रोल पंप बना रखा था। आखिर इतनी भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ कहा से आया ये बड़ा सवाल है?
यह भी पढ़ें |
फरेंदा पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
नाम न लिखने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि मकान मालिक का गोरखपुर-सोनौली हाइवे पर चौधरी ढाबा भी है और अक्सर नेपाल की गाड़िया रुकती थी। वही से पेट्रोल डीजल का भारी खेल होता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फरेंदा थाना क्षेत्र के भगवतनगर परसिया टोला कुडि़यहवां निवासी महेंद्र चौधरी के आवासीय मकान में गत सोमवार को दिन में साढ़े 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। मकान के अंदर रखे पेट्रोल व डीजल के कारण आग ने विकराल रूप घारण कर लिया। सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन टीम ग्रामीणों की मदद से आग काे बुझाने के लिए काफी प्रयास किया।
यह भी पढ़ें |
फरेंदा में एक होटल की जांच, पुलिस को नहीं मिला कोई संदिग्ध
आग बुझाने के चक्कर में रविंद्र निवासी भगवतनगर परसिया व अच्छेलाल निवासी बड़हरा पनियरा सहित एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गए थे। तीनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जाया गया। जहां पर देर रात अच्छेलाल 42 निवासी बड़हरा पनियरा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई हैं।
इस मामले में थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया कि झुलसे एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे युवक का इलाज चल रहा हैं। घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही हैं।