हिमाचल के चंबा में श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, 3 की मौत, 8 घायल

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा (Chamba) के भरमौर में बड़ा हादसा (Road Accident) हो गया। मणिमहेश (Mani Mahesh) यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी (Car) खाई में गिर गई। मौके पर ही तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 August 2024, 3:30 PM IST
google-preferred

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh): चंबा (Chamba) के भरमौर में बड़ा हादसा (Road Accident) हो गया। मणिमहेश (Mani Mahesh) यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी (Car) खाई में गिर गई। मौके पर ही तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

भरमौर से भरमाणी माता मंदिर जाने वाले मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया है। गाड़ी में कुल 13 व्यक्ति सवार थे। हादसे में मृतकों की पहचान नेहा पुत्री जनक निवासी पठानकोट, दीक्षा पत्नी राजेश निवासी पटेल चौक पठानकोट और लाडी निवासी पटेल चौक पठानकोट के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस हादसे में आरती पत्नी स्वरूप निवासी पठानकोट, मानव पुत्र अशोक निवासी शाह कॉलोनी गांधी चौक पठानकोट, विवेक कुमार निवासी जिला बुलंदशहर, सौरभ पुत्र सुमन कुमार व राजेश पुत्र नेकराम निवासी पटेल चौक पठानकोट, विशाल कुमार निवासी पठानकोट, शिखा पुत्री राजकुमार निवासी पठानकोट, राहुल गुलाटी पुत्र बलजीत निवासी ढांगू पठानकोट, आशीष पुत्र गुड्डू निवासी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश और गौरव पुत्र राकेश कुमार निवासी पठानकोट घायल हुए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस

बताया जा रहा है कि सभी लोग कार एचपी-02सी- 0345 में सवार होकर भरमाणी माता मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

गाड़ी के गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को खाई से निकालकर सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया।

मृतकों के शव भी कब्जे में लेकर भरमौर अस्पताल पहुंचाए। भरमौर अस्पताल से 4 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज चम्बा रेफर किया गया है। डीसी चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

Published : 
  • 28 August 2024, 3:30 PM IST

Advertisement
Advertisement