हिंदी
महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैना चौराहे पर एक फल की दुकान में विशाल सांप निकला। घंटों मेहनत के बाद इस सांप को लोगों ने पकड़कर ताल के किनारे छोड़ दिया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
पुरैना (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी चौराहे पर मंगलवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया
जब एक फल की दुकान में जहरीला साँप निकला।
दुकान के अंदर से लेकर बाहर सड़क तक लोग सांप को देखने के लिए एकत्रित हो गए।
कुछ लोग सांप को पकड़ने का प्रयास भी करने लगे।
घंटो मशक्कत के बाद सांप पकड़ में आ गया।
जिसको पकड़कर लोगों ने पुरैना ताल के किनारे छोड़ दिया।
No related posts found.