

महाकुंभ से राजस्थान लौट रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद बस में अफरातफरी मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फिरोजाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना मटसेना क्षेत्र में शनिवार सुबह पांच बजे एक आग हादसा हो गया। प्रयागराज से राजस्थान के नागौर जा रही स्लीपर कोच बस में अचानक आग लग गई। घटना होते ही चीख पुकार मच गई।
चालक ने बस को किनारे रोक दिया। बस में बैठी सवारियां सकुशल उतर गईं लेकिन एक सोते युवक की जलने से मृत्यु हो गई। दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रयागराज से कुंभ स्नान कर 52 लोग बस से राजस्थान के नागौर लौट रहे थे। बस मटसेना क्षेत्र में पहुंची थी, इस बीच बस के अगले हिस्से से धुआं और आग निकलने लगी। चालक ने बस को एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़ा कर दिया। बस के किनारे खड़े करते ही आग की लपटें तेज हो गईं।
चालक की सतर्कता से सभी सवारियां उतर गईं लेकिन एक शख्स को गहरी नींद आने के कारण वह आग की चपेट में आ गया और उसकी जलकर मौत हो गई।
मृतक की पहचान 34 वर्षीय पवन शर्मा निवासी नागौर राजस्थान के रूप में हुई है।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस और यूपीडा टीम ने सवारियों को दूसरी बसों से उनके गंतव्य स्थान पर भिजवा दिया। एक युवक की मौत हुई है।
खबर अपडेट हो रही है...