बाराबंकी के लोहटी जय प्राथमिक विद्यालय में निकली स्कूल चलो रैली, गूंजे शिक्षा के नारे

बाराबंकी के लोहटी जय प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान निकाली गई रैली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 2:43 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को "स्कूल चलो अभियान" के तहत लोहटी जय प्राथमिक विद्यालय, रामनगर में जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आजरा खातून ने किया। रैली विद्यालय परिसर से शुरू हुई, जहां बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,रैली में शामिल स्कूली बच्चे पूरे जोश और उत्साह के साथ रंग-बिरंगे पोस्टर और तख्तियां थामे नारे लगा रहे थे, जो गांव की गलियों में गूंज रहे थे। "शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का तुम करो जतान", "सब पढ़े, सब बढ़े", "आओ स्कूल चलें हम" जैसे नारे सुनकर स्वाभाविक रूप से ग्रामीणों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित हुआ। बच्चों की आवाज में ये नारे इतनी ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ गूंज रहे थे कि हर कोई उन्हें देखने और सुनने के लिए रुकता नजर आया। इस अवसर पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका मंजू मौर्य, शिक्षामित्र जुगनू रावत, सफाई नायक कमला प्रसाद व आशा बहू उमेश्वरी सहित विद्यालय का अन्य स्टाफ भी रैली में सक्रिय रूप से शामिल रहा। सभी ने मिलकर शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया तथा ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करें।

रैली का ग्रामीणों पर स्पष्ट प्रभाव देखा गया। अनेक अभिभावकों ने अपने बच्चों को विद्यालय भेजने का संकल्प दोहराया तथा इस पहल की सराहना की। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे शिक्षा की इस मुहिम में पूर्ण सहयोग करेंगे। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि व जागरूकता बढ़ती है, बल्कि समाज का हर वर्ग इससे जुड़ता भी है। यह रैली समाज में एक सकारात्मक संदेश देने में सफल रही कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है, जिससे प्रत्येक बच्चा अपना भविष्य संवार सकता है। इस प्रेरणादायी पहल ने शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही