Crime in Jharkhand: जमशेदपुर में बदमाशों का कहर, नहीं रुक रहे अपराध

झारखंड के जमशेदपुर में सोमवार को सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 January 2025, 5:13 PM IST
google-preferred

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में बदमाश खुल्लेआम घूमकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों ने दिनदहाड़े एक  35 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कि यह घटना रविवार रात मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड पर हुई। पुलिस के अनुसार, संतोष सिंह के घर के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं।

जानकारी के अनुसार सिंह को तीन गोलियां लगने पर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार शिबाशीष ने डीएसपी भोला प्रसाद के साथ घटनास्थल का दौरा किया। प्रसाद ने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि हत्या में पुरानी रंजिश होने का संदेह है और इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंह और उसका भाई हत्या के एक मामले में जेल जा चुके थे।

Published : 
  • 20 January 2025, 5:13 PM IST