Ballia: विद्युत पोल से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल

यूपी के बलिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2024, 8:21 AM IST
google-preferred

बलिया: जनपद में मंगलवार की शाम सिकंदरपुर (Sikandarpur) थाना क्षेत्र के बिहरा व कठौड़ा गांव के बीच मूर्ति विसर्जन कर वापस आते समय बाइक असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मंगलवार की शाम कठौड़ा गांव निवासी 26 वर्षीय जितेंद्र राजभर पुत्र द्वारिका राजभर व 22 वर्षीय पंकज राजभर पुत्र ताराचंद राजभर बाइक से मूर्ति विसर्जन में शामिल होने गए थे। मूर्ति विसर्जन के बाद वह वापस अपने घर जा रहे थे। 

जितेंद्र की मौत
रास्ते में मालदह और बिहरा गांव के बीच उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग व 112 पुलिस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल जाते वक्त जितेंद्र राजभर की मौत हो गई।