Uttar Pradesh: जालसाजों के झासे में आया नाबालिक, 59000 की ठगी का हुआ शिकार
कोल्हुई बाज़ार के SBI बैंक पर एक नाबालिग युवक से कुछ जालसाज उसका पैसा लेकर फरार हो गए। जालसाजों ने युवक से करीब 59 हजार रुपए उड़ाए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंजः जिले के कोल्हुई बाज़ार के SBI बैंक पर एक नाबालिग युवक से कुछ जालसाजों ने मिलकर हजारों रुपए हड़प लिए। असल में युवक बैंक में पैसा जमा करने गया था। जिसे बैंक में पहले से मौजूद दो जालसाजों ने अपने झांसे में लेकर बैंक परिसर से दूर ले गए और उससे डराकर सारा पैसा लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ेंः धूम-धाम से निकली श्याम प्रभु की शोभायात्रा, भक्तों ने निशान पताका चढ़ाकर की मंगल कामना
मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई निवासी रामप्रकाश पुत्र भरथरी यादव 4 मार्च को कोल्हुई के SBI बैंक में 59 हजार रूपए जमा करने के गए था। फॉर्म भरने के बाद लाइन में लगे बैंक में पहले से मौजूद दो युवकों ने उसे अपने झांसे में लेकर रुपयों से भरी पोटली देने का लालच देकर, युवक को बैंक परिसर से दूर सुनसान इलाके में जाकर उससे रुपया ले लिया और अपनी पोटली दे दी। युवक ने जब आगे जाकर पोटली खोली तो उसमें कागज का बंडल बना हुआ था। पीछे मुड़कर देखने पर दोनों वहां से रफूचक्कर हो गए थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः अभी भी सीसीटीवी कैमरे से वंचित है पोस्ट ऑफिस और बैंक
युवक घबराकर घर आया और डर कि वजह से उसने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी। अगले दिन परिजनों को जानकारी मिली तो थाने पर सूचना दी गई। पुलिस ने प्राथमिक जांच पड़ताल में बैंक का सीसीटीवी कैमरा बंद पाया। इस संबंध में एसबीआई बैंक के मैनेजर राजेश रावत से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सीसीटीवी हफ्ते भर से सार्ट- सर्किट हो जाने की वजह से खराब है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, बैंक के सामने जमा लोगों की भीड़
उच्चाधिकरियों को इस बारे में अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई सीसीटीवी कैमरे को टेक्निकल टीम नहीं भेजी गई है। कहीं न कहीं सीसीटीवी खराब होना भी एक बड़ी वजह है घटना की, नहीं तो इससे दोनों जालसाजों की पहचान होने में आसानी रहती। इस संबंध में कोल्हुई पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।