Maharajganj News: मछली पकड़ने गया शख्स गंडक नदी में गिरा, मौके पर मौजूद 4 साथियों ने बचाई जान

यूपी के महाराजगंज में मछली पकड़ने गया शख्स गंडक नदी में गिर गया। खबर के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 July 2024, 12:13 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में भारत नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र के भेड़िहारी कटान टोला स्थित गंडक नदी में नाव से मछली पकड़ने गया एक व्यक्ति नदी में गिर गया। मौके पर मौजूद उसके 4 साथियों ने उसे नदी से बाहर निकाला। फिलहाल घायल का उपचार अस्पताल में जारी है।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक भेड़िहारी निवासी मनोज मुसहर निवासी भेड़िहारी नाव से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसके साथियों ने नदी से उसे बाहर निकला। उक्त घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया।

इस घटना के संबंध में बहुआर चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेज दिया गया है। अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।