इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नशीली दवाओं का भंडाफोड़, जानें क्या है पूरा मामला
इंडो-नेपाल के ठूठीबारी सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने नशीली दवाओं का भंड़ाफोड़ किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महराजगंज: जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ी खेप बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर शनिवार को ठूठीबारी थाना पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम ने की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने भारत-नेपाल सीमा पर राजाबारी टोला टढ़वा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध पल्सर मोटरसाइकिल को रोका गया। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल से कुल 1409 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जिन्हें अवैध रूप से नेपाल भेजने की तैयारी की जा रही थी। इसके अलावा 728 इंजेक्शन स्टीकर और एक पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
यह भी पढ़ें |
Video: भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, देखिये सोनौली बॉर्डर का ताजा हाल, जानिये पूरा अपडेट
एक नाबालिग को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/23/29, बीएनएस की धारा 347(1) और कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा पता लगाया जा रहा है कि इस तस्करी के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस की कड़ी निगरानी
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: निचलौल से सटे नेपाल बॉर्डर पर खेत में काम कर रहे युवक पर तेंदुए ने किया हमला, जानिए पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बरामदगी पुलिस और एसएसबी के बेहतर समन्वय और सतर्कता का नतीजा है, जिससे एक बड़े तस्करी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है।