Road Rage in Fatehpur: थाने के समीप दो वाहन चालकों के बीच हुई जमकर मारपीट

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में शनिवार को पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर दो वाहन चालकों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो चालकों में हुई मारपीट
दो चालकों में हुई मारपीट


फतेहपुर(fatehpur): जनपद में पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर दो वाहन चालकों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। राधा नगर थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास शनिवार दोपहर करीब 1 बजे यह घटना हुई।

जानकारी के अनुसार घटना में एक लोडर वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस पर ई-रिक्शा में सवार लोगों ने जब विरोध जताया तो लोडर चालक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि एक महिला ने ईंट लेकर लोडर चालक पर हमला कर दिया। जवाब में लोडर चालक लोहे की रॉड लेकर आ गया। स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: जमीन की नाप के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होती दिख रही है। हैरानी की बात यह है कि यह सब चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों के सामने हुआ, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।

एक महिला ने बताया कि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने झगड़ा रुकवाने की कोई कोशिश नहीं की। इस मामले में जब थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। घटना ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: शादी समारोह में भिड़े किन्नरों के दो गुट, जानिए क्या था मामला










संबंधित समाचार