बात-बात पर बच्चे को डांटने से बेहतर है उसे प्यार से समझाओ, वरना यश की मां की तरह भयंकर पछताओगे

डीएन ब्यूरो

यूपी के गाजियाबाद में एक बच्चे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतिकात्मक छवि
प्रतिकात्मक छवि


गाजियाबादः जिले में मां की डांट से नाराज एक बच्चे ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यहां 8वीं कक्षा का बच्चा रोज मोबाइल में गेम खेलता था। इश बात से परेशान होकर गुस्से में उसकी मां ने उसे जमकर डांट लगाई और ऑफिस चली गई, लेकिन बीच में किसी काम से वह लौटी से घर के भीतर का नजारा देखकर वो दंग रह गई। उसका बच्चा इस दुनिया को अलविदा कह चुका था। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र का है। यहां का रहने वाला 15 साल का यश 8वीं क्लास का छात्र था। बीते शुक्रवार को यश मोबाइल में गेम खेल रहा था। इस दौरान उसकी मां ने उसे डांट दिया और वह ऑफिस चली गई। जब वह दोपहर बाद काम से घर पहुंची तो नजारा देख उसके होश उड़ गये। 

घर के अंदर कमरे में यश पंखे से लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो जांच में पता चला कि मां के मोबाइल पर खेलने से डांटने की बात से आहत होकर यश ने यह कदम उठाया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यश ने आत्महत्या से पहले मोबाइल में एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में उसने अपनी मौत की वजह बताई है। इसके बाद यश के शव को लेकर परिजन पैतृक गांव मैनपुरी चले गये। 


 










संबंधित समाचार