फतेहपुर में तालाब की भूमि पर कब्रिस्तान बनाने का आरोप, जानिये कैसे गरमाया मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर डीएम से मिलकर गांव के एक वर्ग विशेष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

समुदाय पर लगाया आरोप
समुदाय पर लगाया आरोप


फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नरैचा गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने बजरंग दल के जिला सह संयोजक धर्मेंद्र सिंह के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर गांव के एक वर्ग विशेष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाये। ग्रामीणोंं ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की।

ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव के बाहर बने तालाब को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान बनाकर चारों और से बाउंड्री खड़ी कर दिया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में मौत का सामान बरामद

ग्रामीणों का आरोप है कि पास में मंदिर के जमीन पर कब्जा कर मंदिर को तोड़कर मंदिर में रखी भगवान की मूर्तियों को तोड़कर फेंक दिया गया है। जिससे हिन्दू समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण मान सिंह, राम शरण और दया शंकर ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर खलिहान में मस्जिद बना रखा है। पशुचर कि जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर रखा है।

शिकायत में कहा गया है कि हिन्दू समाज के बहु बेटियों को मुस्लिम समुदाय के लड़के आते जाते परेशान करते हैं। जब हम गांव के लोग विरोध करते हैं तो झगड़े की नौबत आ जाती है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: जान बचाने के बजाये शराब और बीयर की पेटियां लूटने लोग, जानिये पूरा मामला

बजरंग दल के जिला सह संयोजक ने जिलाधिकारी से मिलने के बाद चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन ने कोई एक्शन नही लिया तो हम लोग संगठन के साथ गांव जाकर जो भी मुस्लिम समुदाय का मिलेगा उसके हाथ पैर तोड़ने का काम करेंगे।










संबंधित समाचार