महराजगंज: मुंबई बिल्डिंग हादसे में जान गंवाने वाले 8 लोगों के घर-गांव पहुंची डाइनामाइट न्यूज़ टीम, क्षेत्र में पसरा मातम, जानिये पीड़ितों का आंखों देखा हाल

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला इलाके में एक चार मंजिला मकान गिरने की घटना में मारे गये लोगों में आठ लोग महराजगंज जनपद के रहने वाले थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़



महराजगंज: मुंबई के कुर्ला इलाके में दो दिन पहले एक चार मंजिला मकान गिरने के कारण 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कुछ लोग इस हादसे में घायल हैं। इस घटना में मारे गये लोगों में आठ लोग महराजगंज जनपद के रहने वाले थे। एसडीएम नौतनवा ने मृतक लोगों के परिजनों से मुलाकात की है।

हादसे में महराजगंज के आठ लोगों के मारे जाने की खबर के बाद यहां के कुछ परिवार गहरे सदमे में है और उनके घरों में मातम पसरा हुआ है। कुर्ला बिल्डिंग हादसे में मारे गये सभी आठ लोग नौतनवा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव सेमरहवा, कजरी, संपतिहां, धोतिहवा  के लोग मुंबई के कुर्ला में सेंटरिंग और लकड़ी गढ़ने का काम करते थे। बताया जाता है कि इस बिल्डिंग में लगभग 35-40 की संख्या में सेंटरिंग मजदूर रहते थे। बिल्डिंग काफी पुरानी व जर्जर हो चुकी थी। स्थानीय प्रशासन द्वारा बिल्डिंग को तत्काल खाली करने का नोटिस भी दिया था।

यह जर्जर बिल्डिंग सोमवार रात 11:30 रात में भरभरा कर गिर गई, जिसमें कुल 15 लोग मारे गये, जिनमें से आठ लोग नौतनवा थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों के रहने वाले थे। सात लोग बिहार के थे। हादसे में कई लोग भी घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

मृतकों की सूची, उम्र, पिता और गांव का नाम

1.अनूप (18) पुत्र मनोज, सेमरहवा
2. शिकन्दर (21) पुत्र अनिल राजभर, सेमरहवा
3. कुशहर (26) पुत्र रामशब्द, हनुमानगढ़िया
4. श्यामू (20) पुत्र रामशब्द, हनुमानगढ़िया
5. अनूप गौड़ (21) पुत्र राधेश्याम,  हनुमानगढ़िया
6. अनिल (21) पुत्र पितांबर, धोतियाहवा
7. सोनू (22) पुत्र नरेश,  धोतियहवा
8. अरविंद (20) पुत्र राजेंद, कजरी










संबंधित समाचार