Maharajganj News : कोल्हुई और लक्ष्मीपुर क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

महराजगंज जिले के कोल्हुई और लक्ष्मीपुर क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। पढ़िए पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2025, 7:50 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिले के कोल्हुई क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों समेत लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

ब्लाक पर मनाया गया गणतंत्र दिवस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोल्हुई के मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई और विद्यालय की निदेशिका डॉ. मीना अधमी और प्रबंधक इं. समीर अधमी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान बच्चों ने साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। 

ग्रामप्रधान ने आंगनवाड़ी केंद्र पर दिया डेस्क

इसी तरह लक्ष्मीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर BDO मृत्युंजय कुमार, प्रमुख अंजली पांडे ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान ब्लॉककर्मियों समेत तमाम लोग मौजूद रहे। प्रधान रामनाथ वर्मा ने गणतंत्र दिवस पर आंगनवाड़ी केंद्र पर 10 सेट डेस्क बच्चों के शिक्षा के लिए दिया।