ग्रीस के जंगलों में भीषण आग से 74 लोगों की मौत, सिप्रास बोले- अवर्णनीय त्रासदी

डीएन ब्यूरो

ग्रीस के जंगलों में लगी आग ने भयंकर रूप धारण किया हुआ है। आग के कारण अब तक कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई है जबकि लगभग 200 लोग झुलस गये है। ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने इसे एक ‘अवर्णनीय त्रासदी’ बताया है। पूरी खबर..

जगंल में लगी आग का दृश्य
जगंल में लगी आग का दृश्य


माटी: ग्रीस के जंगलों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। इस भयंकर आग की चपेट में आने से अब तक कम से कम 74 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है। ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने देश के जंगलों में लगी आग को ‘अवर्णनीय त्रासदी’ बताया है। 

 

यह भी पढ़ें | Fire breaks out in Udhampur: औद्योगिक क्षेत्र बट्टल बालियां के ग्रिड स्टेशन में आग का गोला बना ट्रांसफार्मर, जानिए पूरा मामला

देश के जंगलों में लगी आग को लेकर सिप्रास ने अपने वक्तव्य में कहा है कि ग्रीस एक ‘अवर्णनीय त्रासदी’ का सामना कर रहा है। देश अपने सबसे कठिन क्षणों से गुजर रहा है। हम इस समय कैसा महसूस कर रहे हैं, इसका वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं है? ”

दमकल विभाग के हवाले से मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आग के कारण अब तक कम से कम 74 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें | चीन में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार की मौत, तीन जख्मी

अधिकारियों के अनुसार आग की वजह से 23 बच्चों सहित कम से कम 187 लोग घायल हुए हैं। 










संबंधित समाचार