ग्रीस के जंगलों में भीषण आग से 74 लोगों की मौत, सिप्रास बोले- अवर्णनीय त्रासदी
ग्रीस के जंगलों में लगी आग ने भयंकर रूप धारण किया हुआ है। आग के कारण अब तक कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई है जबकि लगभग 200 लोग झुलस गये है। ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने इसे एक ‘अवर्णनीय त्रासदी’ बताया है। पूरी खबर..