हिंदी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश भर में सबसे ज्यादा जवान उत्तर प्रदेश से शहीद हुए हैं। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के एक दर्जन वीर जवान शहीद हुए हैं। जवानों के शहीद होने की खबर के बाद उनके घरों में मातम पसर गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…
नई दिल्ली/लखनऊ: जम्मू कश्मीर में हुए सबसे बड़े आतंकी हमले में पुलवामा के पास गुरुवार को सीआरपीएफ के 42 से ज्यादा जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गये हैं। इस आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हो गए हैं। जवानों के शहीद होने की खबर के बाद उनके घर में मातम पसर गया है।
यह भी पढ़ें: पुलवामा हमला: जम्मू कश्मीर में हुए सबसे बड़े आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम..
उन्नाव का अजीत कुमार भी शहीद
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में यूपी के उन्नाव का एक जवान शहीद हो गया है। उनका नाम अजीत कुमार आजाद था जो 15वीं बटालियन में सीआई के पद तैनात थे। उनके शहीद होने की खबर के बाद पूरे इलाके मे मातम पसर गया है, सात ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शामली के जवान प्रदीप भी शहीद
पुलवामा आंतकी हमले में यूपी के जवान प्रदीप शहीद हो गये हैं।
हमले में आगरा के कौशल रावत शहीद
पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आंतकी हमले में आगरा का जवान कौशल कुमार रावत भी शहीद हो गये हैं।
देवरिया का लाल विजय मौर्या भी शहीद
इस हमले में देवरिया के विजय मौर्या भी लापता हो गये हैं। उनके लापता होने की सूचना के बाद परिजन को डर है कि कहीं वे भी इस हमले में शहीद तो नहीं हो गये हैं। विजय मौर्या सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।
No related posts found.