कनाडा: भीषण सड़क हादसे में हुए 69 लोग घायल, अधिकांश स्‍कूली बच्‍चे

कनाडा के सेंट यूस्टचे में तीन वाहनों की टक्कर के बाद दो स्कूली बसों में मंगलवार को आग लग गयी, जिसके कारण कम से कम 69 लोग घायल हो गए, जिसमें अधिकतर स्कूली बच्चे हैं। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 24 July 2019, 11:43 AM IST
google-preferred

 

ओटावा  (शिन्हुआ):  कनाडा के सेंट यूस्टचे में तीन वाहनों की टक्कर के बाद दो स्कूली बसों में मंगलवार को आग लग गयी, जिसके कारण कम से कम 69 लोग घायल हो गए, जिसमें अधिकतर स्कूली बच्चे हैं। 

दुर्घटना के बाद जली हुई बसों को ले जाते दमकल कर्मी

सीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार दो स्कूली बसों के आगे चल रहा एक वाहन अचानक रूक गया, जिसके कारण तीनों वाहनों में टक्कर हो गयी और फिर आग लग गयी। 
यह दुर्घटना मंगलवार को पूर्वाहन 10 बजे हुई और उस समय बसों सात से 12 वर्ष उम्र के 50 से अधिक बच्चे थे, जो ग्रीष्मकालीन शिविर में जा रहे थे। 

Published : 
  • 24 July 2019, 11:43 AM IST

Advertisement
Advertisement