कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65.49 लाख , 55 लाख से अधिक हुए स्वस्थ

डीएन ब्यूरो

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 75 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 65.49 लाख हो गया जबकि 82 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए जिससे कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 55.09 लाख हो गयी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 75 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 65.49 लाख हो गया जबकि 82 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए जिससे कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 55.09 लाख हो गयी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 75,829 नये मामलों के साथ इसके संक्रमितों की संख्या 65,49,373 हो गयी। इसके साथ ही 82,259 मरीज ठीक हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 55,09,966 लोग कोरोना की महामारी से निजात पा चुके हैं। इसी अवधि में 940 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,01,782 हो गयी है।

कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 7371 घटकर 93,76,25 हो गये। देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 14.32 और रोगमुक्त होने वालों की दर 84.13 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.55 फीसदी रह गयी है।

यह भी पढ़ें | देश में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 51 लाख के पार

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2765 कम होकर 2,58,548 रह गये हैं जबकि 278 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 37,758 हो गयी है। इस दौरान 16,835 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,34,555 हो गयी।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 797 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,12,802 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 9219 पर पहुंच गया है तथा अब तक 5,08,495 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1615 कम होने से सक्रिय मामले 55,282 रह गये। राज्य में अब तक 5941 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 6,51,791 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1289 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 47,823 हो गये हैं तथा इस महामारी से 5977 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,56,826 मरीज ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें | National Corona Update: एक दिन में 23 हजार से अधिक स्वस्थ , करीब 39 हजार नये मामले

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1530, हरियाणा में 1460, जम्मू-कश्मीर में 1231, छत्तीसगढ़ में 1031, असम में 735, झारखंड में 734, उत्तराखंड में 648, पुड्डुचेरी में 534, गोवा में 450, त्रिपुरा में 293, चंडीगढ़ में 172, हिमाचल प्रदेश में 210, मणिपुर में 71, लद्दाख में 61, मेघालय में 54, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 53, सिक्किम में 43, अरुणाचल प्रदेश में 18 , नागालैंड में 17 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।(वार्ता)

 










संबंधित समाचार