जानिये 1 अक्टूबर से होने वाले 5 बड़े बदलाव, जानना है बेहद जरूरी

1 अक्टूबर 2024 से देश में 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। यकीकन इसका फर्क जनता पर पड़ेगा। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 September 2024, 8:32 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 3 दिन बाद अक्टूबर का महीना शुरू होने जा रहा है। फिर 1 अक्टूबर से देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेगा। इसका सीधा फर्क आम जनता पर पड़ेगा। ये बदलाव लोगों की जेब पर भी असर डालेंगे। इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत, सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ अकाउंट के नियमों में बदलाव, क्रेडिट कार्ड और एटीएफ के दाम शामिल हैं। 

1. पूरे देश में महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में बदलाव हो सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी-पीएनजी के दामों में भी संशोधित करती हैं। 1 अक्टूबर को इनकी नई कीमतें सामने आ सकती हैं। इससे पहले भी सितंबर महीने में एटीएफ (ATF) की कीमतों में कटौती की गई थी। दिल्ली में इसका दाम अगस्त में 97975.72 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 93480.22 रुपये प्रति किलोलीटर था, मुंबई (Mumbai) में 91650.34 रुपये प्रति किलोलीटर से कम होकर 87,432.78 रुपये किलोलीटर कर दिया गया था। 

2. ऑयल मार्केटिंग कंपनिया महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव करती हैं। 1 अक्टूबर 2024 को सुबह छह बजे से संशोधित दाम जारी हो सकते हैं। बीते कुछ समय में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिले हैं। 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पहली सितंबर को बढ़े थे। 1 सितंबर 2024 से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर के दाम 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो गया था। 

3. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए लायल्‍टी प्रोग्राम बदल दिया है। इसके लिये नये नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे। एचडीएफसी बैंक ने स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर ऐप्‍पल प्रोडक्‍ट के ल‍िए र‍िवार्ड प्‍वाइंट के रिडम्पशन को एक प्रोडक्‍ट हर कैलेंडर तिमाही तक सीमित कर दिया है।  

4. पोस्‍ट ऑफिस के स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम के तहत संचालित पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) योजना में तीन बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।  1 अक्‍टूबर 2024 से ये लागू होगा। 21 अगस्‍त को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग ने नये नियमों के बारे में गाइडलाइन जारी की थी। इसके तहत पीपीएफ के तीन नये नियमों को लागू किया जाएगा। एक से अधिक अकाउंट रखने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। साथ ही ऐसे अनियमित अकाउंट पर पोस्‍ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ब्याज का भुगतान तब किया जाएगा जब तक कि व्यक्ति (नाबालिग) खाता खोलने के लिए पात्र नही हो जाता। मैच्‍योरिटी पीरियड का कैलकुलेशन उस डेट से होगा, जिस दिन वह नाबालिग वयस्‍क हो जाता है।

5. केंद्र सरकार (Central Government) ने बेटियों के लिए संचालित सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े एक रूल में बदलाव किया है, जो 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगा। पहली तारीख से केवल बेटियों के सिर्फ कानूनी अभिभावक ही ये अकाउंट संचालित कर सकते हैं। अगर किसी लड़की का SSY Account ऐसे व्यक्ति द्वारा खोला गया है, जो उसका कानूनी अभिभावक नहीं है तो फिर उसे ये खाता अब नेचुरल पैरेंट्स को ट्रांसफर करना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अकाउंट को क्लोज किया जा सकता है।