अरुणाचल प्रदेश में भारत के अंतिम गांव किबिथू में शुरु हुई 4जी इंटरनेट की सेवा

अरुणाचल प्रदेश में भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित भारत के अंतिम गांव किबितू में शनिवार को मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने सफलतापूर्वक गांव के लोगों के लिए 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी सेवा की शुरुआत की।

Updated : 15 May 2023, 1:16 PM IST
google-preferred

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित भारत के अंतिम गांव किबितू में शनिवार को मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने सफलतापूर्वक गांव के लोगों के लिए 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी सेवा की शुरुआत की।

यह गांव राज्य के अंजॉ जिले में स्थित है और जिला मुख्यालय हवाई से लगभग 70 किमी उत्तर में है।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि यह लोगों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया एक बड़ा कदम है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यह एक साधारण फोन या वीडियो कॉल नहीं है, बल्कि भारत के पहले गांव, किबिथू के लोगों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया एक बहुत बड़ा कदम है।'

खांडू ने कहा, 'यह खुशी की बात है कि 'यूनिवर्सल सर्विस फंडेड स्कीम' के तहत किबिथू में 4जी नेटवर्क चालू कर दिया गया है।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी वह गुजरात में हैं और किबिथू के लोगों से बात कर पा रहे हैं, जिसे कभी 'सुदूर' गांव कहा जाता था।

उन्होंने ट्वीट किया, 'आज मैं गुजरात में बैठा हूं और अभी 'सुदूर' गांव के मेरे लोग मुझसे आसानी से बात कर रहे हैं। वाकई बहुत अच्छा लग रहा है।'

स्थानीय विधायक दसांगलू पुल ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के गांव के लोगों का यह सपना लंबे समय से था जो अब साकार हुआ।

Published : 
  • 15 May 2023, 1:16 PM IST

Advertisement
Advertisement