Valentine’s Day Special: वेलेंटाइन डे पर जमकर हुईं शादियां

वेलेंटाइन डे पर शादी के बंधन में बंधने के लिए मंगलवार को पुणे में विवाह पंजीयक कार्यालय में जोड़ों की लंबी कतार रहीं, ताकि इस दिन को अपने जीवन में और खास बनाया जा सके। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 February 2023, 10:08 AM IST
google-preferred

पुणे: वेलेंटाइन डे पर शादी के बंधन में बंधने के लिए मंगलवार को पुणे में विवाह पंजीयक कार्यालय में जोड़ों की लंबी कतार रहीं, ताकि इस दिन को अपने जीवन में और खास बनाया जा सके।

एक अधिकारी ने कहा कि प्यार के त्योहार पर एक ही दिन में कार्यालय में 40 से अधिक विवाह पंजीकृत किए गए, जो सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक है।

विवाह पंजीयक कार्यालय में कुछ दूल्हा-दुल्हन के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।

पंजीकरण महानिरीक्षक और स्टाम्प नियंत्रक श्रवण हार्डिकर ने कहा, “औसतन, एक सामान्य दिन में 12 से 13 शादियों का पंजीकरण होता हैं। हालांकि, चूंकि आज वेलेंटाइन डे था, इसलिए कई जोड़ों ने 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने का विकल्प चुना।” उन्होंने कहा कि दिनभर में 40 विवाह पंजीकृत किए गए।

No related posts found.