

यूपी के संतकबीरनगर में पुल का एक हिस्सा जमींदोज होने से चार लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
संतकबीरनगर: जिले में कठिनइयां नदी (Kathinaiya River) पर बने पुल का एक हिस्सा जमींदोज हो गया। इससे चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द पुल की निर्माण की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कोतवाली (Kotwali) क्षेत्र के कठिनइयां नदी पर बने पुल का एक हिस्सा जमींदोज हो गया, जिससे चार लोग घायल हो गए। एक बच्ची की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर (Gorakhpur Medical College) के लिए रेफर कर दिया है।
दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा
पुल का एक हिस्सा जमींदोज होने से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया हैं। पुल टूटने से अपने गांव पहुंचने के लिए लोगों को कई किलोमीटर दूर का सफर तय करना पड़ेगा। वहीं, मौके पर पहुंचे जिले के उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द पुल की निर्माण की मांग की है।