Encounter in UP: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार कुख्यातों को लगी गोली, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग में चार कुख्यातों को गोली लगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ कि रिपोर्ट

पुलिस और बदमाशों के बिच मुठभेड़
पुलिस और बदमाशों के बिच मुठभेड़


मथुरा: कोसीकला में शुक्रवार रात को पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। कोसीकला पुलिस और विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने मिलकर छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी के स्क्रैप के साथ पकड़े गए थे। इस मुठभेड़ में चार बदमाश घायल हो गए हैं, जिन्हें पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग सात टन चोरी का स्क्रैप बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 55 लाख रुपये बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें | बेटा बना हैवान! अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट; मामला जान दहल जाएगा दिल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने इस मामले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आठ मार्च को एक ट्रक ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर चेन्नई से कुंडली की ओर जा रहे ट्रक में से 55 लाख रुपये का स्क्रैप चोरी कर लिया था। उक्त घटना का मामला कोसीकलां थाने में दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी।

पुलिस पर गोलियां

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की मदद से शुक्रवार रात 11:30 बजे नवीपुर फैक्ट्री क्षेत्र में एक सटीक ऑपरेशन चलाया। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को घेरने का प्रयास किया।उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की इस मुठभेड़ में साकिर मेव उर्फ नशेडी, सलीम मेव, असलम मेव, जाहुल मेव, अकरम मेव और मौसम मेव को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | UP News: यूपी पुलिस की महिला दारोगा के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में नया मोड़

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से साकिर मेव उर्फ नशेडी पर विभिन्न थानों में 24 से अधिक मामले दर्ज हैं, जो उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि को दर्शाता है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है। इस घटना ने स्पष्ट किया है कि कोसीकला क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस किस हद तक सक्षम है।

पुलिस प्रशासन ने बताया है कि यह कार्यवाही अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसमें अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पुलिस चौकस बनी हुई है।










संबंधित समाचार